छत्तीसगढ़

रक्तमित्र’ को NIFAA का राष्ट्रीय सम्मान – ‘भारत मंडपम’ में हुआ ‘मोर माटी’ रक्तदान पुस्तक का विमोचन”

रक्तमित्र’ को मिला NIFAA का राष्ट्रीय सम्मान

“भारत मंडपम” नई दिल्ली में हुआ भव्य आयोजन | देशभर से चुने गए समाजसेवियों में सुकमा के जसराज जैन ‘रक्तमित्र’ भी शामिल

नई दिल्ली/
जनसेवा, रक्तदान और सामाजिक जागरूकता को समर्पित सुकमा के युवा जसराज जैन ‘रक्तमित्र’ को NIFAA (National Integration Forum of Artists & Activists) की Silver Jubilee National Ceremony में राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह आयोजन 21 से 24 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित “भारत मंडपम” में संपन्न हुआ।

NIFAA, जो कि 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ कला, संस्कृति और समाजसेवा को समर्पित संस्था है, देशभर से एक-एक पुरुष और महिला को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए आमंत्रित कर रही है।

जसराज जैन ‘रक्तमित्र’ का चयन रक्तदान जागरूकता अभियान, आपातकालीन सेवा नेटवर्क निर्माण और युवाओं को समाजसेवा से जोड़ने के प्रयासों के लिए किया गया है। वे वर्षों से सुकमा जैसे संवेदनशील जिले में ‘सेवा को जीवन का उद्देश्य’ मानकर कार्यरत हैं।

उन्होंने हज़ारों लोगों को रक्तदाताओं से जोड़ा, और “Jasraj Jain Raktmitra” नामक WhatsApp चैनल के माध्यम से जनजागरूकता, सहयोग, और समाजसेवा की नई परिभाषा गढ़ी।

सम्मान स्वरूप उन्हें मिलेगा:

यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड

वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लैंड) सर्टिफिकेट

मोमेंटो व टी-शर्ट

₹10,000 राज्य स्तर नकद पुरस्कार (प्रतियोगिता आधारित)

₹50,000 राष्ट्रीय पुरस्कार (चयनित प्रतिभागियों हेतु)

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

कार्यक्रम में मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रख्यात कत्थक नृत्यगुरु अपनी प्रस्तुति देंगे। दिल्ली के बाद करनाल (हरियाणा) में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र भ्रमण भी कराया जाएगा।

 

‘मोर माटी’ पत्रिका का औपचारिक विमोचन

इस अवसर पर रूरल इंडिया, संस्कृति और समाजसेवा के सकारात्मक पहलुओं को उजागर करने वाली राष्ट्रीय पत्रिका ‘मोर माटी’ का भी औपचारिक विमोचन “भारत मंडपम” के मंच से किया गया।

पत्रिका की मुख्य विशेषताएं:

ग्रामीण भारत, संस्कृति, समाजसेवा और युवा प्रेरणा पर आधारित लेख और रिपोर्ट

देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं की संघर्ष-कथाएँ

सामाजिक बदलाव की कहानियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास

 

रक्तदान महादान मोर माटी पुस्तक के विशेष अंक को मुख्य अतिथि मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति के करकमलों मे समर्पित।

 

 

रक्तदान – ‘मोर माटी’ पुस्तक

इसी आयोजन के दौरान रक्तदान और समाजसेवा पर आधारित विशेष पुस्तक “रक्तदान–मोर माटी” भी प्रदर्शित की गई।
यह पुस्तक रक्तमित्र साथियों के संघर्ष, प्रेरणा व रक्तदान आंदोलन की कहानियों को प्रस्तुत करती है।
पुस्तक का उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के महत्व और जनसेवा के सकारात्मक प्रभाव से जोड़ना है, ताकि समाज में और अधिक रक्तदाताओं का नेटवर्क तैयार हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!