
बस्तर। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधोता-02 में लगातार बारिश से वार्ड क्रमांक 08 निवासी हेमबती मौर्य का कच्चा मकान मंगलवार रात ढह गया। हादसे के समय हेमबती, उनकी बेटी और बेटा घर के बाहर थे, जिससे जान बच गई। लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दब जाने से परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
परिवार के लिए यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। इससे एक दिन पहले ही सोमवार को हेमबती के पति दामु राम मौर्य का निधन हुआ था। अचानक दोहरी मार झेल रहे इस परिवार की हालत बेहद दयनीय है। फिलहाल वे एक छोटे से कमरे में रहने को मजबूर हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण नया घर बनाना संभव नहीं हो पा रहा है।
वार्ड पंच ने घटना की सूचना हल्का पटवारी को दी है और पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रशासन से तत्काल राहत और आर्थिक सहायता की मांग की है।



