AICC सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन @SupriyaShrinate जी का वक्तव्य
संविधान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है"-विज्ञान भवन, नई दिल्ली

विज्ञान भवन, नई दिल्ली, मोर माटी
AICC सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन @SupriyaShrinate जी का वक्तव्य
“हमें गर्व है कि स्वतंत्रता संग्राम के बाद जब देश आज़ाद हुआ, तब हमारे संविधान ने एक ऐसी व्यवस्था दी जिसमें एक गरीब मजदूर से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक—हर नागरिक को बराबरी का हक़ और सम्मान मिला। हमारे वोट की ताक़त ने इस लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया।
संविधान ने सदियों से वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है।
हमारा संविधान हर भारतीय को एक समान अधिकार देता है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इन संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों को सर्वोपरि मानते हुए अधिकारों की क्रांति की है—सरकार को जनसेवा का माध्यम बनाया है, न कि सत्ता का साधन।
लेकिन आज बिहार में BJP सरकार SIR जैसे हथकंडों के ज़रिए वोट चोरी कर रही है। यह सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, बल्कि देश के गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्गों के सबसे ताकतवर हथियार—वोट के अधिकार—को छीनने की साज़िश है।
मुझे गर्व है कि आज विज्ञान भवन के इस सभागार में वे तमाम साथी मौजूद हैं, जो पूरी बुलंदी से लोगों के हक़ और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई ही सच्चे राष्ट्रवाद का प्रमाण है।”