बस्तर
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों को दिया गया दायित्व

जगदलपुर //मोर माटी// 01अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व दिया गया। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस की गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को समय सीमा में सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त की सुबह किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।