छत्तीसगढ़बस्तर

सुकमा में ‘पर्ची पॉलिटिक्स’ और कब्जा राज

नगरपालिका सुकमा या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी?

जसराज जैन रक्त मित्र/मोर माटी नेटवर्क

🔥 *एक मामूली डीज़ल पर्ची से छीना गया प्रभार!*
नगरपालिका में लगातार ज़िम्मेदारी निभा रहे अधिकारी को सिर्फ इसलिए साइडलाइन कर दिया गया क्योंकि उन्होंने *उपाध्यक्ष को मंत्री कार्यक्रम में डीज़ल दे दिया!*
— *नेता जी को बुरा लगा, और मिश्रा बाबू को कुर्बानी देनी पड़ी!*

❗अब सवाल ये नहीं कि डीज़ल क्यों दिया, सवाल ये है कि:
*क्या सुकमा नगर पालिका अब “राजनीतिक अहंकार” के लिए चलाई जा रही है?*

🧾 *डीज़ल घोटाले की परतें अब खुलने वाली हैं,*
लेकिन इससे भी बड़ा खुलासा…

🏢 *नगर पालिका का सामुदायिक भवन बना “प्राइवेट प्रॉपर्टी”!*
भाजपा जिला पदाधिकारी ने महीनों से वार्ड 13 के भवन पर कब्जा कर रखा है,
अपने निजी निर्माण कार्य के मज़दूर वहीं ठहरे हैं!

😡 *न नपा जाग रही, न प्रशासन बोल रहा!*
क्या किसी ने सभा में इसकी अनुमति ली?
क्या जनसंपत्ति अब राजनीतिक गुटबाज़ी की जागीर बन गई है?

📣 *अब जनता पूछेगी —*
*कब तक नगर की संपत्ति को “नेताओं की जायदाद” की तरह बांटा जाएगा?*

📌 *अब कोई चुप नहीं रहेगा — हर सवाल उठेगा, और जवाब माँगा जाएगा!*

👇 *जुड़ें “जसराज जैन रक्तमित्र” चैनल से और जानें अगले खुलासे में कौन है पर्दे के पीछे का खिलाड़ी!*

 

#सुकमा_सच #भ्रष्टाचार_की_जड़ें
#जनता_पूछेगी
#JasrajJainRaktMitra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!