
जगदलपुर, 30 अगस्त।
बस्तर के प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों का सर्वे व क्षति का आकलन जल्द पूरा कर तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि –
- पूर्ण मकान क्षति मामलों में RBC 6-4 के तहत 2 दिन में मुआवज़ा दें।
- प्रभावितों को बॉस बल्ली, राशन, भोजन, स्वच्छ पेयजल व दवाइयाँ उपलब्ध कराएँ।
- एक माह तक स्वास्थ्य शिविर चलें ताकि उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों पर रोक लगे।
- फसल हानि का सर्वे कर मुआवज़ा तय करें।
- कटे हुए सड़क-पुल की मरम्मत व स्थाई समाधान करें, बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करें।
- अर्ली मॉनिटरिंग सिस्टम सक्रिय रहे ताकि लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके।
कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि प्रभावितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए आरबीसी प्रकरण प्राथमिकता से तैयार हों। बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर प्रतीक जैन, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




