Jagdalpur वीर सावरकर भवन का होगा जीर्णोद्धार
महापौर ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

जगदलपुर मोर माटी नेटवर्क: महापौर संजय पाण्डे ने एमआईसी सदस्य, पार्षदों व नगर निगम अधिकारियों के साथ शहर के वीर सावरकर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वर्षों से भवन में किसी भी प्रकार का रखरखाव (मेंटेनेंस) नहीं किया गया, जिसके चलते कई खामियां सामने आईं।*
*महापौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दस वर्षों में वीर सावरकर भवन सहित कई बड़े परिसरों और निर्माण कार्यों का संरक्षण नहीं किया गया, बल्कि उनका सिर्फ दोहन हुआ। अब भाजपा की नगर सरकार में इन भवनों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा*।
*महापौर ने बताया कि भवन की मरम्मत पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें रंग-रोगन, सीलिंग, टॉयलेट, मंच, सामने की नालियों की मरम्मत और पूरे भवन में नया विद्युतीकरण शामिल है। चूंकि यह भवन शहरवासियों द्वारा विवाह, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता है, इसलिए इसे सुविधाजनक बनाना आवश्यक है।*
*महापौर ने भवन में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।*




