यूपी में कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष? ब्राह्मण से दलित तक… हाईकमान को भेजी गई 6 नामों की लिस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश में 2027 में चुनाव होना है, इसी को देखते हुए राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की पहली पसंद को बीजेपी के सामने काफी महत्वपूर्ण फैसलों में से एक माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी की तरफ से पार्टी हाईकमान को राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामों की लिस्ट भेजी गई है. जिसमें जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है. इस लिस्ट में दो ब्राह्मण, दो पिछड़े और दो दलित वर्ग से नाम भेजे गए हैं. पार्टी के सीनियर नेता ने बताया है कि पार्टी आलाकमान अब इन नामों में से प्रदेश अध्यक्ष को चुनने के लिए तैयार है.
बीजेपी के वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हैं जो पश्चिमी यूपी के जाट नेता के रूप में जाने जाते हैं, अब अगला अध्यक्ष उनकी जगह कौन लेगा यह बहुत जल्द ही साफ हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होना है, इसी को देखते हुए राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की पहली पसंद को बीजेपी के सामने काफी महत्वपूर्ण फैसलों में से एक माना जा रहा है. पार्टी को मिले लोकसभा चुनाव में झटकों को देखते हुए रणनीति के साथ लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने के प्रयास करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए घमासान जारी
बीजेपी अभी तक 35 में से 25 से ज्यादा प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव कर चुकी है, वहीं पार्टी अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चेहरे पर भी विचार कर रही है. फिलहाल इसको लेकर भी पार्टी में बैठकों का दौर लगातार जारी है. इस बीच चुनाव को करीब आते देख यूपी में भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घमासान जारी है.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. और राजनीतिक गलियारों में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के लिए भेजे गए 6 महत्वपूर्ण नामों में कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं.
लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हाईकमान को प्रदेश अध्यक्ष के लिए भेजे गए नामों में दो ब्राह्मण चेहरे जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बस्ती से सासंद हरीश द्विवेदी शामिल हैं.
इसके साथ योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह और वर्तमान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा जो दोनों ही पिछड़े वर्ग से आते हैं, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और मौजूदा एमएलसी विद्या सागर सोनकर दलित चेहरों के रूप में शामिल हैं. बीजेपी अब इन नामों में से ही चुनकर यूपी में अपना अगला अध्यक्ष चुनकर भेजने जा रही है. फिलहाल देखना यह होगा कि अब इस लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष की गद्दी पर कौन विराजमान होगा.?